बेगूसरायः जिले के चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मंच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
चारा मशीन में दौड़ा करंट
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बिहट जलीलपुर टोला निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र चितरंजन के रूप में हुई है. वह सिमरिया में एक बंद पड़े फैक्ट्री में मवेशियों को पालने का काम करता था. मवेशियों के लिए चारा तैयार करने के दौरान चारा मशीन में करंट दौड़ गई. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि करंट लगने से चितरंजन नामक व्यक्ति की मौत का मामला सामना आया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस कांड दर्ज कर जांच में जुट गई है.