बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. ताजा मामले के अनुसार जिले के डहरा पुल के पास लूटपाट करने के दौरान एक महिला को गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के डहरा पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि महिला अपने अपने पति एवं बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़पुरा जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने घेर लिया और महिला से मोबाइल छीनने लगा, तभी महिला ने विरोध किया. उसी गुस्से में नाराज होकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
ये भी पढ़ेंः अररिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पहले मारी गोली फिर चाकू से गोदा
बेगूसराय में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या : डहरा पुल के पास में गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस संबंध में जिला पार्षद अमित देव ने बताया कि बलिया थाना अंतर्गत बरबीघी निवासी प्रशांत पोद्दार पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से गढ़पुरा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में लगभग सुबह 9 बजे के करीब खगड़िया-बखरी में डब्लयू डी पथ के पास बखरी बगरस के बीच जोकीयाही पुल के निकट अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक करते हुए प्रशांत पोद्दार की गाड़ी को रोककर उसकी पत्नी से मोबाइल छीनने लगा. तभी उक्त दंपत्ती ने विरोध किया. उसके बाद उन अपराधियों ने महिला को गोली मार दी. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बच गई पिता और बच्चे की जान: जिला पार्षद अमित देव ने बताया कि अगर स्थानीय लोग तत्परता नहीं दिखाते तो अपराधी पिता और बच्चे को भी गोली मार देते. मृतक महिला के पति प्रशांत कुमार खगड़िया में एक निजी अस्पताल चलाते हैं. वहीं इसका भाई सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर है. गुस्साए लोगों ने इस घटना के बाद सड़क जाम कर दिया. वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से समझा-बुझाकर जाम से हटाया.
"जिले के बलिया थाना निवासी प्रशांत पोद्दार पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से गढ़पुरा की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से पीछा करते हुए आए अपराधियों ने डब्लयू डी पथ के पास जोकीयाही पुल के निकट अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए प्रशांत पोद्दार की गाड़ी को रोककर उसकी पत्नी से मोबाइल छीनने लगा. तभी उक्त दंपत्ति ने विरोध किया. उसके बाद उन अपराधियों ने महिला को गोली मार दी. "- अमित देव, जिला पार्षद
ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: मामूली विवाद में बदमाशों ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कैद