बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी. इस घटना में मां और एक बच्चे की मौके डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक बच्चा बांस का बल्ला पकड़कर किसी तरह से बच निकला. घटना जिले के परिहारा थाना क्षेत्र (Parihara Police Station Area) के बहुआरा गांव (Bahuara Village) की है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
ये भी पढ़ें:मधुबनीः जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत
मृतक महिला की पहचान बहुआरा के रहने वाले रणधीर राम की 28 वर्षीय पत्नी सबिता देवी और 2 साल की पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 10 बजे सास के साथ किसी बात को लेकर महिला के साथ विवाद हुआ था. इसी से नाराज होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर के बगल के गड्ढे में छलांग लगा दी. जिसमें महिला और उसकी पुत्री की डूबने से मौत हो गई.
वहीं महिला का पुत्र आदित्य कुमार बांस का बल्ला पकड़ कर किसी तरह पानी से निकलकर जान बचाया. पुत्र आदित्य कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ लोगों ने गड्ढे में कूदकर पानी से किसी तरह महिला और उसकी पुत्री को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिहारा थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची परिहारा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
ये भी पढ़ें:मृतक अरविंद के दोस्त बोले- 'आतंकियों ने पहले आधार कार्ड मांगा, फिर बिहार का पता देख मार दी गोली'