बेगूसराय: जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट में कचरा फेंकने के विवाद को लेकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान गुलाबी देवी के रूप में हुई है.
क्या है मामला?
दरअसल, रामपुर घाट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के पास कचरा जमा कर दिया. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और मामला मारपीट तक चला गया. उसी दौरान आरोपी ने एक बच्चे को पीटना शुरू कर दिया. तभी गुलाबी देवी उस बच्चे को बचाने वहां पहुंची. जहां लोग गुलाबी देवी को भी लाठी-डंडे से पीटने लगे. जिसके बाद गुलाबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही जांच
घटना के विरोध में लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाया और जाम को हटवाया. वहीं, पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.