ETV Bharat / state

Begusarai News: प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी मंदिर में शादी - प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया था प्रेमी

बेगूसराय के एक मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ कर ग्रामीणों ने मंदिर में शादी (marriage in begusarai temple) करा दी. शादी से दोनों ही प्रेमी युगल खुश हैं तथा सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खा रहे हैं. मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर का है. पढ़ें पूरी खबर

प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी
प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 8:20 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक आशिक को उसकी आशिकी उस वक्त महंगी पड़ गयी जब प्रेमिका से मिलने (Villagers got the lover married in Begusarai) पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और उसकी शादी मंदिर में करा दी. मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर का है. आशिक दो बच्चों की मां से मिलने लड़की के मायके पहुंचा था. प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन जब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े प्रेमी और प्रेमिका को पुलिस की देखरेख में ग्रामीणों ने मंदिर मे शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें : Lesbian Love:आयुषी और पिंकी की प्रेम कहानी के बीच परिजन बने विलेन, जानिए कोर्ट का फैसला?

पहले पति को छोड़कर मायका में रह रही थी प्रेमिका: बताते चले की मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी श्याम लाल महतो ने अपनी पुत्री निशा कुमारी की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर तीरो गांव के धर्मदेव महतो के पुत्र मिथुन महतो से पांच साल पूर्व की थी. शादी के बाद मिथुन महतो और निशा कुमारी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस दौरान दोनों को मानवी और जानवी नाम की दो पुत्री भी हुई.

2 साल से चल रहा था प्रेम : जानकारी के अनुसार इसी बीच पत्नी निशा के जीवन में एक तीसरा किरदार विकास का आगमन होता है और उससे प्रेम करने लगती है. तकरीबन 2 साल से चल रहे इस प्रेम संबंध मे निशा कुमारी ने अपने पति मिथुन महतो से दूरी बनाना शुरू कर दी. जिसके बाद पिछले एक साल से वह अपने पति का घर छोड़कर मायके में रह रही थी. मायके में रहने के बाद भी प्रेमी विकास कुमार का आना जाना लगा रहा.

"हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. करीब दो साल से हमलोगों का प्यार चल रहा है. शादी से हमलोग काफी खुश है. मेरे पहले पति से अनबन चल रही है. मैं अपने मायके में रह रही थी." -निशा कुमारी, प्रेमिका

" मैं अपने मर्जी से शादी कर रहा हूं. मैं निशा से दो साल से प्या करता है. शादी में किसी का दबाव नहीं है. मैं निशा को हमेशा खुश रखूंगा." - विकास कुमार, प्रेमी

शादी से दोनों प्रेमी युगल खुश: शनिवार की शाम विकास जब वह अपनी प्रेमिका निशा कुमारी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. उस मंसूरचक थाने को सुपुर्द कर दिया. निशा कुमारी तथा विकास कुमार ने एक साथ जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद ग्रामीण दोनों के प्रेम के सामने झुक गए ग्रामीणों ने मंसूरचक थाना की देखरेख में ग्रामीणों ने निशा कुमारी एवं विकास कुमार की मंदिर में शादी करवा दी. इस शादी से दोनो प्रेमी युगल काफी खुश है.


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक आशिक को उसकी आशिकी उस वक्त महंगी पड़ गयी जब प्रेमिका से मिलने (Villagers got the lover married in Begusarai) पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और उसकी शादी मंदिर में करा दी. मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर का है. आशिक दो बच्चों की मां से मिलने लड़की के मायके पहुंचा था. प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन जब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े प्रेमी और प्रेमिका को पुलिस की देखरेख में ग्रामीणों ने मंदिर मे शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें : Lesbian Love:आयुषी और पिंकी की प्रेम कहानी के बीच परिजन बने विलेन, जानिए कोर्ट का फैसला?

पहले पति को छोड़कर मायका में रह रही थी प्रेमिका: बताते चले की मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी श्याम लाल महतो ने अपनी पुत्री निशा कुमारी की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर तीरो गांव के धर्मदेव महतो के पुत्र मिथुन महतो से पांच साल पूर्व की थी. शादी के बाद मिथुन महतो और निशा कुमारी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस दौरान दोनों को मानवी और जानवी नाम की दो पुत्री भी हुई.

2 साल से चल रहा था प्रेम : जानकारी के अनुसार इसी बीच पत्नी निशा के जीवन में एक तीसरा किरदार विकास का आगमन होता है और उससे प्रेम करने लगती है. तकरीबन 2 साल से चल रहे इस प्रेम संबंध मे निशा कुमारी ने अपने पति मिथुन महतो से दूरी बनाना शुरू कर दी. जिसके बाद पिछले एक साल से वह अपने पति का घर छोड़कर मायके में रह रही थी. मायके में रहने के बाद भी प्रेमी विकास कुमार का आना जाना लगा रहा.

"हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. करीब दो साल से हमलोगों का प्यार चल रहा है. शादी से हमलोग काफी खुश है. मेरे पहले पति से अनबन चल रही है. मैं अपने मायके में रह रही थी." -निशा कुमारी, प्रेमिका

" मैं अपने मर्जी से शादी कर रहा हूं. मैं निशा से दो साल से प्या करता है. शादी में किसी का दबाव नहीं है. मैं निशा को हमेशा खुश रखूंगा." - विकास कुमार, प्रेमी

शादी से दोनों प्रेमी युगल खुश: शनिवार की शाम विकास जब वह अपनी प्रेमिका निशा कुमारी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. उस मंसूरचक थाने को सुपुर्द कर दिया. निशा कुमारी तथा विकास कुमार ने एक साथ जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद ग्रामीण दोनों के प्रेम के सामने झुक गए ग्रामीणों ने मंसूरचक थाना की देखरेख में ग्रामीणों ने निशा कुमारी एवं विकास कुमार की मंदिर में शादी करवा दी. इस शादी से दोनो प्रेमी युगल काफी खुश है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.