बेगूसराय : बिहार में एक तरफ जहां अमित शाह महागठबंधन पर वार करने वाले हैं. तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता एक सुर में बीजेपी को अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश में है. दोनों बिहार की जनता को लुभाने के प्रयास में हैं. ऐसे में सियासी बयानबाजी जारी है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन की होने वाली रैली पर वार किया है.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics: 'बिहार में खिसक रही BJP की जमीन, इसी डर से बार-बार आ रहे हैं अमित शाह'- तेजस्वी यादव
'सनातनी मृत शिशु के लिए भी व्यवस्था करें नीतीश' : गिरिराज सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'बिहार की जनता इस नापाक गठजोड़ के नफरती ताकत प्रदर्शन को देख रही है. मुसलमानों के लिए कब्रगाह की व्यवस्था करना नीतीश जी के लिए स्वाभाविक है. लेकिन साथ साथ सनातनी मृत शिशु को गाड़ने के लिए भी ठोस सुरक्षित व्यवस्था हरेक पंचायत में होनी चाहिए.'
'अमित शाह को देख भाग जाते हैं आतंकी' : गिरिराज सिंह यही नहीं रुके. जिस प्रकार से बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा अमित शाह के दौरे को लेकर अलर्ट जारी किया है उसपर भी अपनी बात रखी. गिरिराज ने लिखा, 'जहां जहां अमित शाह की रैली होती है, आतंकवादी, पीएफआई, कट्टरपंथी भाग जाते हैं. वही तत्व नीतीश कुमार की पुर्णिया रैली की शोभा बढ़ा रहे हैं.'
-
जहां जहां अमित साह की रैली होती है, आतंकवादी,पीएफआई,कट्टर पंथी भाग जाते हैं, वही तत्व नीतीश कुमार के पुर्णिया रैली की शोभा बढ़ा रहे हैं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार की जनता इस नापाक गठजोड़ के नफरती ताकत प्रदर्शन को देख रहीं हैं।
">जहां जहां अमित साह की रैली होती है, आतंकवादी,पीएफआई,कट्टर पंथी भाग जाते हैं, वही तत्व नीतीश कुमार के पुर्णिया रैली की शोभा बढ़ा रहे हैं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 25, 2023
बिहार की जनता इस नापाक गठजोड़ के नफरती ताकत प्रदर्शन को देख रहीं हैं।जहां जहां अमित साह की रैली होती है, आतंकवादी,पीएफआई,कट्टर पंथी भाग जाते हैं, वही तत्व नीतीश कुमार के पुर्णिया रैली की शोभा बढ़ा रहे हैं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 25, 2023
बिहार की जनता इस नापाक गठजोड़ के नफरती ताकत प्रदर्शन को देख रहीं हैं।
अमित शाह बनाम महागठबंधन : बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में एक दिवसीय दौरा है. पश्चिम चंपारण के साथ-साथ वह राजधानी पटना में भी गरजने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता पूर्णिया से हूंकार भरने वाले हैं. ऐसे में क्या कुछ बयान आते हैं उसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.
'हैं तैयार हम' : गिररिजा सिंह ने कहा है कि 'हैं तैयार हम'. उनका यह बयान सीधे-सीधे महागठबंधन के नेताओं के लिए था. उनका इशारा साफ है कि बीजेपी पूरी तरह से मैदान मारने के लिए तैयार है. ऐसे में देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आखिर आगे क्या-क्या होता है. पर एक बात तो पूरी तरह साफ है कि बिहार की फिजा काफी बदलने वाली है.