बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में दो की मौत (Accident In begusarai) हो गई. घटना जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के सिवरी पुल स्थित एसएच 55 के समीप की है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई है. वहीं, एक महिला व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर मरने वालो में एक बच्ची व एक पुरुष शामिल है. घायल मां-बेटी बेटी का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Katihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग
बोलेरो ने चार को रौंदाः मृतक बच्ची की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनीश उर्फ टूल्लू का 5 वर्षीय पुत्री परी कुमारी के रूप में की गई है. जबकि मृत युवक की पहचान बासुदेवपुर के रहने वाले आदर्श कुमार के रूप में की गई. घायल मां-बेटी की पहचान नीशु देवी एवं वैष्णवी कुमारी के रूप में हुई है. घायल वैष्णवी कुमारी ने बताया कि रविवार को नाना की मौत की खबर सुनकर मां उसकी एक और बहन अपने मौसा के साथ मोहनपुर गांव जा रही थी. इसी दौरान सिवरी पुल के निकट तेज रफ्तार बोलेरो ने सभी को रौंद दिया.
परिजनों में कोहरामः इस हादसे में घटनास्थल पर एक बच्ची और एक पुरुष की मौत हो गई, वहीं मां और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. फिलहाल भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मंझौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इस भीषण सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 4 लोग जा रहे थे. बोलोरो ने टक्कर मार दी, जिससे यह घटना घटी है.