बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के घटना बलिया थाना क्षेत्र के चचियाही बांध के समीप की है. मृतक की पहचान लखमिनिया वार्ड नंबर 28 भवनटोली निवासी नंदन यादव का 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, डंडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले बिकास यादव के दस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप मे हुई है. दोनों रिश्ते में ममेरा-फुफेरा भाई है. घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai Accident: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत
खेलने गए थे बच्चेः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बलिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन बिरबल यादव ने बताया कि चार बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे, तभी घर से थोड़ी दूरी पर चचियाही बांध के समीप दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली.
"4 बच्चे एक साथ खेलने निकले थे. इसी दौरान घटना की सूचना मिली. पहुंचे दो दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. अन्य बच्चों को किसी तरह बचाया गया. "-बिरबल यादव, परिजन
छानबीन में जुट पुलिसः सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो दोनों बच्चो का शव स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाला जा चुका था. बिरबल यादव ने बताया की दो अन्य बच्चे जो इनलोगों से बड़े थे, वे किसी तरह खुद को बचा सके. इस संबंध में स्थानीय मोहम्मद शैकी ने बताया कि दोनों आपस मे ममेरे-फुफेरे भाई हैं. इस घटना के बाद एक बच्चे में कुछ जान बची थी. उसे तुरंत बलिया अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
"घटना की जानकारी मिली है. दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है." -मोहम्मद शैकी, थानाध्यक्ष, बलिया थाना