बेगुसराय: सूबे में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए द प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. वहीं द प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओंं ने मांग करते हुए कहा कि इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे फांसी की सजा दी जाए. सरकार इस हत्याकांड की जल्द सीबीआई जांच कराये.
सीएम का फूंका पुतला
बेगुसराय के कैंटीन चौराहे पर द प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओंं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. द प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में लगातार चोरी, लूट, हत्या महिलाओं और लड़कियों के साथ दुष्कर्म करके मार देने जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. बिहार सरकार अपराधों को रोक नहीं पा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराब माफियाओं का चल रहा है राज- पप्पू यादव
सीबीआई जांच की मांग
इस दौरान द प्लूरल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध रोक पाने में पूरी तरीके से विफल हैं. प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. हम सरकार से मांग करते हैं की रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.