बेगूसराय: जिले के भू अर्जन कार्यालय में भीषण आग लग गई, आग लगने से कार्यालय में रखे सभी कागजात जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए. कार्यालय में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना का कारण शॉट शर्किट बताया जा रहा है.
भू अर्जन कार्यालय में लगी आग
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के डीडीसी ऑफिस कैंपस में भू अर्जन कार्यालय है. जहां शनिवार सुबह 9 बजे के करीब अचानक कार्यालय के कमरे से धुआं निकलने लगा. धुआं देख कैंपस में तैनात गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक भू अर्जन कार्यालय में रखें नए और पुराने सैकड़ों जमीन के दस्तावेज की फाइलें जलकर राख हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आग शार्ट सर्किट से ही लगी है या इसके पीछे कोई साजिश है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाते इससे पहले कार्यालय में रखे सभी जरुरी कागजात जलकर राख हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.