ETV Bharat / state

बेगूसराय: फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, 28 को कार्रवाई के लिए किया गया चिन्हित

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में विभिन्न विद्यालय में कार्यरत 28 ऐसे शिक्षक पाए गए हैं, जो अमान्य कॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर से डिग्री प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 5:19 PM IST

बेगूसराय: जिला शिक्षा विभाग में व्यापक रूप से फर्जी डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों का भंडाफोड़ हुआ है. राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद वरीय अधिकारियों ने जांच की. शुरुआती जांच में ही बखरी प्रखंड में बहाल दो दर्जन से ज्यादा फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की पहचान की गई है. विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

फर्जी डिग्री के बल पर ली नौकरी
इन शिक्षकों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन्हें हटाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सम्पूर्ण जिले के सभी प्रखंडों में स्थित विद्यालय में फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की गई है. पकड़े गए दर्जनों शिक्षकों के पास अमान्य संस्थानों की डिग्री पाई गई. जो योग्य नहीं है. लेकिन वर्षों से शिक्षक के नाम पर सरकार को ठग रहे हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान

28 शिक्षक हुए चिन्हित
सूचना के बाद इनकी नियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में विभिन्न विद्यालय में कार्यरत 28 ऐसे शिक्षक पाए गए हैं, जो अमान्य कॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर से डिग्री प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. विभाग जिलास्तर पर ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर जांच में लगा है. विस्तृत जांच के बाद सभी को कार्यमुक्त करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बेगूसराय: जिला शिक्षा विभाग में व्यापक रूप से फर्जी डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों का भंडाफोड़ हुआ है. राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद वरीय अधिकारियों ने जांच की. शुरुआती जांच में ही बखरी प्रखंड में बहाल दो दर्जन से ज्यादा फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की पहचान की गई है. विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

फर्जी डिग्री के बल पर ली नौकरी
इन शिक्षकों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन्हें हटाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सम्पूर्ण जिले के सभी प्रखंडों में स्थित विद्यालय में फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की गई है. पकड़े गए दर्जनों शिक्षकों के पास अमान्य संस्थानों की डिग्री पाई गई. जो योग्य नहीं है. लेकिन वर्षों से शिक्षक के नाम पर सरकार को ठग रहे हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान

28 शिक्षक हुए चिन्हित
सूचना के बाद इनकी नियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में विभिन्न विद्यालय में कार्यरत 28 ऐसे शिक्षक पाए गए हैं, जो अमान्य कॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर से डिग्री प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. विभाग जिलास्तर पर ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर जांच में लगा है. विस्तृत जांच के बाद सभी को कार्यमुक्त करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Intro:एंकर-बेगूसराय शिक्षा विभाग में ब्यापक रूप से फर्जी डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों का भंडाफोड़ हुआ है ।राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में वरीय अधिकारियों द्वारा शुरुआती जांच में केवल बखरी प्रखंड में दो दर्जन से ज्यादा फर्जी डिग्री धारी शिक्षको की पहचान की गई है जिन्हें हटाने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है साथ ही सम्पूर्ण जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालय में इस बाबत जांच शुरू की गई है।


Body:vo- बेगूसराय में शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ी अनियमितता उजागर हुई है । फर्जी डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों के मामले की पड़ताल में बखरी अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित दो दर्जन से ज्यादा शिक्षक चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने अमान्य संस्थानों के द्वारा फर्जी डिग्री प्राप्त कर शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था, तथा वर्षों से सरकार को चूना लगा रहे हैं। अब जबकि राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारियों ने कार्रवाई का मन बनाया है और जमीनी स्तर पर जांच शुरू हुई है तो विभाग में हड़कंप मच गया है।
बेगूसराय जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल होकर कई शिक्षक सरकार को चूना लगा रहे हैं इस बात की भनक विभाग को लगते ही शिक्षा सचिव के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर ऐसे फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने का निर्देश दिया गया। इस निर्देश के आलोक में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बखरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में विभिन्न विद्यालय में कार्यरत 28 ऐसे शिक्षक पाए गए जो अमान्य कॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर से डिग्री प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। विभाग द्वारा जिलास्तर पर ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है तथा विस्तृत जांच के बाद सभी को कार्यमुक्त करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बाइट-देवेंद्र कुमार झा,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,बेगूसराय


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो डीईओ के शुरुआती एक्शन से ही विभाग में हड़कंप मच गया है और फर्जी डिग्री पर बहाल हुए तमाम वैसे शिक्षको की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जो अब तक सरकार को चुना लगा रहे थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.