ETV Bharat / state

बेगूसराय: STF को मिली सफलता, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार - crime news

एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी बमबम महतो को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने इसके पास के कई हथियार भी बरामद किए है.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:20 PM IST

बेगूसराय: जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी कुख्यात अपराधी बमबम महतो को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उस पर हत्या समेत 25 से अधिक मामला दर्ज हैं.

begusarai
हथियार बरामद

बमबम महतो के साथ पुलिस ने उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दिन सरेआम समसा मुखिया हेमा मौर्य की हत्या के बाद से ही पुलिस बमबम महतो की तलाश कर रही थी. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था और लगातार छापेमारी की जा रही थी.

आरोपी के पास से हथियार बरामद
रविवार की रात एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि बमबम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमनटोला के आसपास अपने साथियों के साथ छुपा हुआ है. साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसके बाद तुरंत एक्शन में आई एसटीएफ की टीम और बेगूसराय पुलिस ने गिरोह को घेर लिया. इस दौरान उसने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई मौका नहीं मिला और एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने उसे दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक राइफल, एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र का समसा गांव कई दशक से आपराधिक गिरोह के वर्चस्व का घात-प्रतिघात झेल रहा है. बीते करीब 37 सालों में यहां 30 से अधिक लोगों की हत्या हुई है.

बेगूसराय: जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी कुख्यात अपराधी बमबम महतो को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उस पर हत्या समेत 25 से अधिक मामला दर्ज हैं.

begusarai
हथियार बरामद

बमबम महतो के साथ पुलिस ने उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दिन सरेआम समसा मुखिया हेमा मौर्य की हत्या के बाद से ही पुलिस बमबम महतो की तलाश कर रही थी. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था और लगातार छापेमारी की जा रही थी.

आरोपी के पास से हथियार बरामद
रविवार की रात एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि बमबम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमनटोला के आसपास अपने साथियों के साथ छुपा हुआ है. साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसके बाद तुरंत एक्शन में आई एसटीएफ की टीम और बेगूसराय पुलिस ने गिरोह को घेर लिया. इस दौरान उसने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई मौका नहीं मिला और एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने उसे दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक राइफल, एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र का समसा गांव कई दशक से आपराधिक गिरोह के वर्चस्व का घात-प्रतिघात झेल रहा है. बीते करीब 37 सालों में यहां 30 से अधिक लोगों की हत्या हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.