बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके समर्थकों का बड़ा काफिला समाहरणालय पहुंचा. कन्हैया कुमार ने नामांकन प्रक्रिया के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय सीट से बिगूल फूंक दिया है. गौरतलब है कि इस सीट में उनके चिर प्रतिद्वंदी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं.
कन्हैया कुमार नामांकन के दौरान पूरे उत्साह में दिखे. वहीं, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव नजर आए. उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट करते हुए हुए लिखा कि बेगूसराय की धरती लाल थी और लाल रहेगी. आगे उन्होंने लिखा कि जनता जब सैलाब बनकर सड़कों पर उमड़ती है, तब ऐसे नजारे ही देखने को मिलते हैं. जब लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की हो, तो भगत सिंह और आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने वाले ऐसा ही जोश दिखाते हैं.
ये रहे शामिल
अपने वैरीफाई फेसबुक अकाउंट पर कन्हैया ने लिखा कि अम्मा फातिमा नफीस, जिग्नेश, शेहला, गुरमेहर समेत उन तमाम साथियों का शुक्रिया जो संविधान और लोकतंत्र को बचाने के संघर्ष को मज़बूत करने के लिए बेगूसराय आए हैं. जहां देखो, वहां हमारे साथी लाल झंडों के साथ नज़र आ रहे हैं. एकजुटता का ऐसा भव्य नजारा सब में जोश भर रहा है.