बेगूसराय: पांचवें बिहार राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता दिनांक 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि जिले में तेघरा अनुमंडल के दुलारपुर गांव में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे बिहार के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है.
'राज्य भर से 24 टीमों की होगी भागीदारी'
आयोजन समिति अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से 24 टीमों की भागीदारी रहेगी. जिसमे 500 खिलाड़ी, 50 अधिकारी और तकनीकी सहायक अपना प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता को लेकर प्रो. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रणव भारती को सचिव चुना गया. साथ ही डा. धीरज शांडिल्य, विनय कुमार सिंह, कुदंन सिंह और रजनीकांत पाठक को संरक्षक मंडल मे रखा गया.
खेल में जिले का रहा है अपना इतिहास
गौरतलब है कि बेगूसराय में लगभग हर खेलों के खिलाड़ी मौजूद हैं. साथ ही आए दिन तमाम तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है. हैंडबॉल में भी जिले का अपना एक इतिहास रहा है. जिले के कई खिलाड़ी राज्य स्तर तक अपना लोहा मनवाने में सफल भी हुए हैं. ऐसे में स्टेट हैंडबॉल का आयोजन बेगूसराय में होने से युवाओं को आगे बढ़ने का एक सशक्त माध्यम मिलेगा. साथ ही आयोजकों का मानना है कि गांव के दो युवकों को भी अगर मुख्यधारा में जोड़ने में कामयाब हो गए तो यह बड़ी उपलब्धि होगी.