ETV Bharat / state

बेगूसराय: अरूणाचल प्रदेश में तैनात जीआरईएफ के जवान की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज - जीआरईएफ

जिले के छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के अरूणाचल-चीन बार्डर पर जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स में तैनात एक जवान की मौत हो गई. जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कमांडेंट ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा से पत्राचार किया.

soldier
soldier
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:29 PM IST

बेगूसराय: जिले के छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के अरूणाचल-चीन बार्डर पर जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स में तैनात एक जवान की मौत हो गई. 27 अगस्त की देर रात इलाज के दौरान अरूणाचल प्रदेश के एक अस्पताल में जवान की मौत हो गई. जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कमांडेंट ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा से पत्राचार किया.

अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
मृतक जवान की पहचान मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के एकंबा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी यदुनंदन साहु के पुत्र मदन साहु के रुप में हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. शुक्रवार की देर शाम तक जवान का पार्थिव शरीर बेगूसराय आने की जानकारी परिजनों को थी. लेकिन अभीतक पार्थिव शरीर बेगूसराय नहीं पहुंच पाया है.

जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र
परिजनों ने बताया कि मृतक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) अंतर्गत विपरीत परिस्थियों में सड़क, सुरंग निर्माण और मरम्मती कार्य का निर्वाह करते थे. वे देश की सेवा करते हुए अचानक बीमार पड़े औऱ भारतीय सेवा परिवार को अलविदा कह गए. इस बाबत जीआरईएफ के कमांडेंट ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर देने की व्यवस्था करवाई जाए. जवान का पार्थिव शरीर देर रात फ्लाईट से पटना आने की संभावना है. जिसके बाद सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर जिले के एकंबा पहुंचेगा.

बेगूसराय: जिले के छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के अरूणाचल-चीन बार्डर पर जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स में तैनात एक जवान की मौत हो गई. 27 अगस्त की देर रात इलाज के दौरान अरूणाचल प्रदेश के एक अस्पताल में जवान की मौत हो गई. जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कमांडेंट ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा से पत्राचार किया.

अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
मृतक जवान की पहचान मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के एकंबा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी यदुनंदन साहु के पुत्र मदन साहु के रुप में हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. शुक्रवार की देर शाम तक जवान का पार्थिव शरीर बेगूसराय आने की जानकारी परिजनों को थी. लेकिन अभीतक पार्थिव शरीर बेगूसराय नहीं पहुंच पाया है.

जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र
परिजनों ने बताया कि मृतक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) अंतर्गत विपरीत परिस्थियों में सड़क, सुरंग निर्माण और मरम्मती कार्य का निर्वाह करते थे. वे देश की सेवा करते हुए अचानक बीमार पड़े औऱ भारतीय सेवा परिवार को अलविदा कह गए. इस बाबत जीआरईएफ के कमांडेंट ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर देने की व्यवस्था करवाई जाए. जवान का पार्थिव शरीर देर रात फ्लाईट से पटना आने की संभावना है. जिसके बाद सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर जिले के एकंबा पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.