बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सात पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिस के जवानों को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. दरअसल मंगलवार को एक साइको किलर ने अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कहां हैं बेगूसराय का साइको किलर? : 11 लोगों को मारी थी गोली, विरोध में BJP का बंद
बेगूसराय में साइको किलर ने 11 लोगों को मारी गोली : बिहार के बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की. जिला पुलिस का कहना है कि दो अज्ञात अपराधी मोटसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने 30 किलोमीटर के सफर में जो भी मिला उसे गोली मारते गए. इस बीच, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं. फुटैज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे साइको शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है. बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं. इस घटना के विरोध में देर रात लोगों ने बरौनी-बीहट सड़क को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में आ गया अपराधियों का राज, बेगूसराय की घटना पर सुशील मोदी का सरकार पर चौतरफा हमला
''मंगलवार की शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है. अब तक करीब 11 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है. एक व्यक्ति की मौत हुई है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. जिले में नाकाबंदी भी की गई है. गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है." - योगेंद्र कुमार, बेगूसराय के एसपी
''बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. एसपी और डीआईजी मौके पर मौजूद हैं. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. आसपास के जिले को भी अलर्ट किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने समस्तीपुर से बेगूसराय में प्रवेश किया और अलग-अलग इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी पटना की ओर भाग गए.' - जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी मुख्यालय