ETV Bharat / state

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ की तैयारी का SDO ने लिया जायजा - बेगूसराय में एसडीओ जायजा

बेगूसराय के बलिया अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ की तैयारी का एसडीओ ने जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बांध पर भगतपुर सहित कई गांव के पास घनी झाड़ी उग जाने के कारण जमीन नहीं दिख पा रहा था.

begusarai SDO inspection
begusarai SDO inspection
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:27 PM IST

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार के द्वारा सन्हा-गोरगावां बांध का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सन्हा-गोरगावां बांध के कौवाकोल ढाला से लेकर साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर घाट तक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में लोजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई

श्रीनगर गांव तक बांध का निरीक्षण
एसडीओ ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विगत दिनों जिला अधिकारी के द्वारा बांध का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. जिस आलोक में बांध का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कौवाकोल ढला से लेकर साहेबपुर कमाल के श्रीनगर गांव तक बांध का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि बांध पर भगतपुर सहित कई गांवों के समीप घनी झाड़ी उग जाने के कारण जमीन नहीं दिख पा रहा था.

जानकारी देने का निर्देश
इसको लेकर बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल लखमिनियां के सहायक अभियंता कविन्द्र कुमार सिंह को आगामी दिनों में बांध पर उगे झाड़ियों की साफ-सफाई कर बांध की स्थिति के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. वहीं साहेबपुर कमाल के हीराटोल के समीप मुंगेर रेल सह सड़क पुल के पास विगत वर्षों के गंगा की पानी के उच्चतर स्तर को देखते हुये सड़क की ऊंचाई का आकलन कर एनएचआई के अभियंता और बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल बलिया के सहायक अभियंता को बुधवार को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

ताकि गंगा के उच्चतर जलस्तर के उंची सड़क का निर्माण कराया जा सके. निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल लखमिनियां के सहायक अभियंता कविन्द्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृत राज बंधु आदि मौजूद रहे.

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार के द्वारा सन्हा-गोरगावां बांध का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सन्हा-गोरगावां बांध के कौवाकोल ढाला से लेकर साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर घाट तक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में लोजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई

श्रीनगर गांव तक बांध का निरीक्षण
एसडीओ ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विगत दिनों जिला अधिकारी के द्वारा बांध का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. जिस आलोक में बांध का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कौवाकोल ढला से लेकर साहेबपुर कमाल के श्रीनगर गांव तक बांध का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि बांध पर भगतपुर सहित कई गांवों के समीप घनी झाड़ी उग जाने के कारण जमीन नहीं दिख पा रहा था.

जानकारी देने का निर्देश
इसको लेकर बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल लखमिनियां के सहायक अभियंता कविन्द्र कुमार सिंह को आगामी दिनों में बांध पर उगे झाड़ियों की साफ-सफाई कर बांध की स्थिति के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. वहीं साहेबपुर कमाल के हीराटोल के समीप मुंगेर रेल सह सड़क पुल के पास विगत वर्षों के गंगा की पानी के उच्चतर स्तर को देखते हुये सड़क की ऊंचाई का आकलन कर एनएचआई के अभियंता और बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल बलिया के सहायक अभियंता को बुधवार को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

ताकि गंगा के उच्चतर जलस्तर के उंची सड़क का निर्माण कराया जा सके. निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल लखमिनियां के सहायक अभियंता कविन्द्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृत राज बंधु आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.