बेगूसराय: आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास के नेतृत्व में भारत बंद को लेकर शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच-31 को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आज फिर से कृषि कानून वापस लेने को लेकर भारत बंद बुलाई गई थी. इस बंद को आरजेडी ने भी समर्थन दिया है.
इसके साथ ही बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास कराने के दिन विधानसभा में विधायकों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई थी. इसको लेकर राजद आज सड़क पर उतरकर सड़क जाम किया है.
ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर
आरजेडी नेता अशोक यादव ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में विधायकों के साथ लात घुसों से पिटाई की गई. वह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. बिहार सरकार बिहार पुलिस बिल वापस ले और केंद्र सरकार कृषि कानून बिल वापस ले नहीं तो महागठबंधन लगातार इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.