बेगूसराय: बेगूसराय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में बछवाड़ा विधान सभा के राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रस्से से बांध कर बाइक खींची. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया गया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसके पहले बछवाड़ा रेलवे मैदान से कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
सरकार बनी हुई है मूकदर्शक
यह आक्रोश मार्च बछवाड़ा बाजार, थाना रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्शाने के लिए रस्सी के सहारे बाइक को खींच कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता ने माथे पर गैस सिलेंडर तथा हाथ में तख्ती के सहारे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. जनता त्रस्त है. लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
कई कार्यकर्ता थे मौजूद
पुतला दहन के दौरान मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, जिला सचिव अरुण यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, दिनेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.