बेगूसराय: जिले में मानव श्रृंखला की सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. एक तरफ जहां जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं, आम लोग भी अब जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार को जिला प्रशासन और आम लोगों के सौजन्य से जागरुकता रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया.
जैसे-जैसे मानव श्रृंखला का समय नजदीक आ रहा है. आम लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. धीरे-धीरे लोग मानव श्रृंखला के भागीदार बनने को लेकर आगे आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने एक तरफ जहां मानव श्रृंखला की सफलता के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, आम लोग सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे, शिक्षाविद, प्रबुद्ध वर्ग सहित तमाम लोग अब इस अभियान की सफलता को लेकर होने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.
मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया. ये रैली पुलिस लाइन से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करेगी. इस जागरूकता रैली में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ सामाजिक कार्यकर्ता महिलाएं, स्कूली बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसमें भाग लिया. महिला शिक्षिका रंजना कुमारी बताती हैं कि बिहार और बेगूसराय के लिए गौरव की बात है कि इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. हम लोग मिलकर हर हाल में इसे सफल बनाएंगे.