बेगूसरायः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को वर्चुअल रैली का आयोजन कर रहे हैं. जिसे सफल बनाने के लिए जिले में बीजेपी कार्यकर्ता जीत-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने का काम
माना जा रहा है कि बीजेपी की वर्चुअल रैली से अमित शाह अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने का काम करेंगे. इसके लिए बेगूसराय के 1944 बूथों, शक्ति केंद्र मंडल और जिला स्तर पर इसको सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता रात-दिन मेहनत कर रहे हैं.
मोदी सरकार 2 के काम
प्रेस वार्ता में बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र मंडल और जिला स्तर पर प्रभारी को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि रैली में अमित शाह मोदी सरकार 2 के एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों को बताएंगे.
युवाओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश
राजकिशोर सिंह ने बताया कि एक बूथ पर कम से कम 30 और अधिक से अधिक 50 लोग शामिल होंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए टेक्निकल टीम टेलीविजन, मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से अमित शाह के संबोधन को सुनाने का काम करेगी. इस रैली के माध्यम से बीजेपी अधिक से अधिक युवाओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेगी.