बेगूसराय: जिले में शनिवार को एक प्रेमी युगल द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद प्रेमी और प्रेमिका को गंभीर हालत में सदर अस्पताल बेगुसराय में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों का इलाज जारी है. प्रेमी युगल नाबालिग बताए जा रहे हैं.
बताते चलें कि बछवारा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था. इस मामले में लड़की के परिजनों ने युवती के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही थी. इसी बीच में घर से फरार युवक और युवती बछवारा थाना पहुंचे और बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है.
दोनों खतरे से बताए जा रहे हैं बाहर
इस दौरान दोनों की सेहत खराब होने लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें बछवारा पीएससी में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल प्रेमी युगल का इलाज जारी है. फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.