बेगूसरायः जिले में हुए सनसनीखेज सपना हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की पहचान बीहट निवासी शिवेश कुमार एवं गाछिटोला कील निवासी सूरज कुमार के रूप में पुलिस ने की है.
इसे भी पढे़ंः रात में दोस्तों के साथ गया था मटन पार्टी करने, सुबह बगीचे में मिली लाश
8 अप्रैल को मिला था शव
आपको बता दें कि बीते 16 अप्रैल को वार्ड संख्या 13 में गरहाड़ा निवासी ललन साह की 17 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी एक शादी समारोह के मटकोर रस्म में शामिल होने पहुंची थी. जहां से वह लापाता हो गई. उसका शव 18 अप्रैल को जिले के गढ़हारा ओपी क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास एक झाड़ी से बरामद हुआ था.
इस निर्मम हत्याकांड से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी थी. इस घटना में अपराधियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए लड़की के सिर को पत्थर से कुचल डाला था और चेहरे पर एसिड उड़ेल दिया था.
इसे भी पढे़ंः बिजली की करंट लगने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरफ्तार आरोपी भेजे गए जेल
छात्रा की हत्या के बाद अपराधियों ने शव को झाड़ी में फेंक दिया था. शव को बरामद करने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गयी. दोनों अपराधिओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढे़ंः फर्जी क्लीनिक में शिक्षा अधिकारी की मौत, लाश को अस्पताल से बाहर फेंका
इसे भी पढे़ंः दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल निजी नर्सिंग होम में भर्ती