बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मोटर ठीक करने के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत (Person died due to Electrocution) का मामला सामने आया है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान बछवारा प्रखंड के आलमपुर वार्ड नंबर 15 के गोविंदपुर 3 के रहने वाले अरुण महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें-सारण में करंट लगने से युवक की मौत, घर में काम करते वक्त हुआ हादसा
मोटर ठीक करने के दौरान गई जान: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अरुण कुमार अपने घर स्थित मोटर को ठीक कर रहे थे, इसी दौरान उन्हे करंट लग गया. करंट लगने के तुरंत बाद उन्हे आनन-फानन में इलाज के लिए बछवारा पीएससी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
"अरुण कुमार अपने घर स्थित मोटर को ठीक कर रहे थे, इसी दौरान उन्हे करंट लग गया. करंट लगने के तुरंत बाद उन्हे आनन-फानन में इलाज के लिए बछवारा पीएससी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई." -परिजन
अस्पताल जाते समय हुई मौत: बछवारा पीएससी से रेफर करने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौत की बात सामने आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, गांव में स्वजन की चीख पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है. बता दें कि मोटर का करंट काफी खतरनाक होता है. जरा सी लापरवाही से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. फिलहाल व्यक्ति की मौत से गांव में मातम का माहौल है.
पढ़ें-करंट की चपेट में आने से हवलदार की मौत, छत पर टहलने के दौरान हुआ हादसा