बेगूसराय: जिले के लोगों को जाम की समस्या से निजात जलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने रणनीति बनाकर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बड़ा प्रयास शुरू किया है. इस कारण से गाड़ियों के परिचालन को लेकर कई मार्गों को परिवर्तित किया गया है.
नगर निगम इलाके में ई रिक्शा चालकों, फुटफाट दुकानदारों, और शॉपिंग मॉल के अवैध पार्किंग की वजह से लगने वाले महा जाम की समस्या से जल्द लोगों को निजात मिलेगी. जाम के निदान को लेकर जिला प्रशासन शहर के हर चौराहें पर लोगों से ट्रैफिक नियम को सख्ती से पालन करवा रही है.
कई रूटों में बदलाव
एसडीएम संजीव चौधरी ने कहा कि शहर के कुछ प्रमुख चौक चौराहे ऐसे है. जहां जाम स्थाई मुद्दा बन गया है और इसको देखते हुए गाड़ियों के परिचालन को लेकर कुछ रूटों में बदलाव किए गए है. वहीं कुछ मार्गों में डिवाइडर भी लगाए गए है.
'जाम से लोगों को जल्द मिलेगी निजात'
एसडीएम ने बताया कि स्टेशन से होकर शहर में प्रवेश करने वाली गाड़ियों को अब आरओबी होते हुए शहर में प्रवेश मिल पायेगा, जिससे लोगो को जाम से निजात मिल पाएगी.वहीं, आदेश जारी होने के बाद जो इन नियमों को नहीं मानेगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.