बेगूसराय: मटिहानी प्रखंड के खातोंपुर में ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जिस वजह से सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि जाम की सूचना पर पहुंची लाखो थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीत 10 सितंबर को जितिया व्रत के दिन इलाके का एक युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया था जिसके सबको आज तक बरामद नहीं किया. नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
सीओ और बीडीओ पर लगाया लापरवाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रखंड के सीओ और बीडीओ पर शव की तलाश करने को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने बताया कि युवक के डूबने की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी थी. लेकिन प्रखंड के अधिकारियों ने शव बरामदगी को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई. जिस वजह से युवक का शव बरामद नहीं किया गया.
क्या है मामला?
बता दें कि बीते 10 सितंबर को जितिया व्रत के दिन साहेबपुर कमाल इलाके के रहने वाले महेंद्र महतो का 22 वर्षीय पुत्र हरि किशोर कुमार मटिहानी प्रखंड के सिहमा गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया था. जिसके बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शव की खोजबीन भी की गई पर लोगो को सफलता हाथ नही लगी थी. कई दिन भी बाद भी युवक के शव को बरामद नहीं किया गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों जिला प्रशासन से उचित मुआवजा राशि देने की मांग भी किया.