ETV Bharat / state

बेगूसराय: मनमानी करने वाले डीलरों की अब खैर नहीं, हर महीने PDS दुकानों का होगा निरीक्षण

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:05 AM IST

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक के दौरान खाद्यान्न वितरण, आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण, मुख्य परिवहन अभिकर्ता और डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न उठाव सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की गई.

बेगूसराय में पीडीएस दुकान का निरीक्षण
PDS shop inspection in begusarai

बेगूसराय: जिले में लगातार मिल रही राशन वितरण में धांधली के आरोपों पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्रवाई की है. डीएम ने सोमवार को सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान उठाव किए गए खाद्यान्नों और डीलरों तक वितरित किए गए खाद्यान्नों का तुलनात्मक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. ताकि खाद्यान्नों के उठाव और वितरण की स्थिति की समीक्षा कर इस संबंध में आ रही दिक्कतों का निपटारा किया जा सके.

सोमवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक के दौरान खाद्यान्न वितरण, आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण, मुख्य परिवहन अभिकर्ता और डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न उठाव सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की गई. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को खाद्यान्न के खत्म होने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए आपसी समन्वय स्थापित करने और ससमय खाद्यान्नों को लाभुकों तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया.

राशन से जुड़े परिवादों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान लैप्स हुए खाद्यान्नों के संबंध में विभाग से अतिरिक्त आवंटन की मांग करने को भी कहा गया. डीएम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई छापेमारी से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीएम ने जिले के वीरपुर, बलिया, नावकोठी एवं गढ़पुरा प्रखंडों में कम हुए निरीक्षण पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने प्रति माह संबंधित क्षेत्र में कम-से-कम 25 प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी अनुमंडल पदाधिकारी को राशन से जुड़े परिवादों के मामले में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

नियमित बैठक करने का निर्देश
इसके अलावा वार्ड, पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिति और अनुमंडल स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. डीएम ने दिसम्बर और जनवरी महीने के दौरान मुख्य परिवहन अभिकर्ता द्वारा भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से और डोर-स्टेप डिलीवरी द्वारा राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न उठाव कार्य को भी अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है.

बेगूसराय: जिले में लगातार मिल रही राशन वितरण में धांधली के आरोपों पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्रवाई की है. डीएम ने सोमवार को सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान उठाव किए गए खाद्यान्नों और डीलरों तक वितरित किए गए खाद्यान्नों का तुलनात्मक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. ताकि खाद्यान्नों के उठाव और वितरण की स्थिति की समीक्षा कर इस संबंध में आ रही दिक्कतों का निपटारा किया जा सके.

सोमवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक के दौरान खाद्यान्न वितरण, आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण, मुख्य परिवहन अभिकर्ता और डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न उठाव सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की गई. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को खाद्यान्न के खत्म होने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए आपसी समन्वय स्थापित करने और ससमय खाद्यान्नों को लाभुकों तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया.

राशन से जुड़े परिवादों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान लैप्स हुए खाद्यान्नों के संबंध में विभाग से अतिरिक्त आवंटन की मांग करने को भी कहा गया. डीएम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई छापेमारी से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीएम ने जिले के वीरपुर, बलिया, नावकोठी एवं गढ़पुरा प्रखंडों में कम हुए निरीक्षण पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने प्रति माह संबंधित क्षेत्र में कम-से-कम 25 प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी अनुमंडल पदाधिकारी को राशन से जुड़े परिवादों के मामले में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

नियमित बैठक करने का निर्देश
इसके अलावा वार्ड, पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिति और अनुमंडल स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. डीएम ने दिसम्बर और जनवरी महीने के दौरान मुख्य परिवहन अभिकर्ता द्वारा भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से और डोर-स्टेप डिलीवरी द्वारा राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न उठाव कार्य को भी अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.