बेगूसराय: जिले के स्टेशन पर बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. जिसके चलते यात्रियों और रेलवे कर्मचारी को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन रेल प्रशासन और वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
यात्रियों में भय
बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से चार से पांच बंदर रेलवे प्लेटफार्म पर आ गए हैं. यहां बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि इसके डर की वजह से कोई भी यात्री यहां आना नहीं चाहता है. बंदर कभी यात्रियों का थैला छीन कर भाग जाता है तो कभी यात्रियों का भोजन. जिसके चलते यात्रियों के मन में डर बैठ गया है. कभी-कभी तो बंदरों के भय से यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है और ट्रेन आने पर अफरा-तफरी मच जाती है.
कर्मचारियों की लापरवाही
यात्रियों ने रेल प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि इन बंदरों को पकड़ कर कहीं जंगल में छोड़ दें. जिससे यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े. वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने के लिए कुछ कर्मचारियों को स्टेशन पर लगाया है. लेकिन उनकी लापरवाही के चलते बंदर आते हैं और हंगामा कर चले भी जाते हैं. लेकिन इसकी खबर उन्हें नहीं होती.