बेगूसराय: एक तरफ जहां गंडक में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. तो वहीं गंगा में बाढ़ और कटाव का खतरा देखने को मिल रहा है. कटाव की स्थिति यह है कि गंगा किनारे बसे लोग अब रतजगा कर अपने जान-माल की सुरक्षा में लगे हुए हैं. वे भय के साये में जीने को मजबूर नजर आ रहे हैं. बलिया अनुमंडल स्थित तकरीबन एक दर्जन गांव में स्थिति बद से बदतर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगातार प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई मदद नहीं मिल रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सांसद को भी जानकारी दी गई है. लेकिन, लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है. किसी तरह के कोई राहत और बचाव कार्य नहीं किए जा रहे हैं.
इन इलाकों में ज्यादा खतरा
जानकारी के मुताबिक बलिया अनुमंडल स्थित विष्णुपुर, शादीपुर सहित दियारा क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन गांव में गंगा नदी में कटाव तेजी से हो रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन को इसकी सूचना दी है. राहत और बचाव के नाम पर नेताओं की टोली ने आकर भ्रमण किया और वापस चली गई. कोई कार्य नहीं किया गया. वर्तमान समय में बेगूसराय के दो सांसद गिरिराज सिंह और राकेश सिन्हा दोनोंं केंद्र में हैं. लेकिन इन लोगों का भी अब तक ध्यान नहीं गया है.
मदद के नाम पर हो रही खानापूर्ति
हाल के दिनों में जब लोगों ने स्थानीय नेताओं को इस बात से अवगत कराया तब गिरिराज सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जल संसाधन मंत्री से भी संपर्क स्थापित किया. लेकिन बात सिर्फ इतनी निकलकर आई कि पदाधिकारी उक्त स्थल का भ्रमण कर आश्वासन देकर चले गए. कहा गया कि बोल्डर पीचिंग और बोरे की थैली से कटाव को रोका जाएगा. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थल पर कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया. गंगा का रौद्र रूप लगातार कई एकड़ जमीन को लील गई. अब आलम यह है कि कटाव धीरे-धीरे आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है जिस वजह से लोग रतजगा कर जीवन यापन करने को विवश हैं.