बेगूसराय: जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी अपराधी बेखौफ हैं. अपराधियों ने मंगलवार को एक घटना को अंजाम देते हुए एक व्यक्ती की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरा व्यक्ति अभी तक लापता है.
बता दें कि मृतक की पहचान चमथा गांव निवासी कामेश्वर राय के बेटे संजीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं, लापता युवक संजीत कुमार का पड़ोसी रामु कुमार है.
घात लगाए अपराधियों ने की युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा एरिया में जमीन कब्जा को लेकर बराबर अपराधी गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना होते रहती है. वहीं, मंगलवार को दियारा इलाके में संजीत कुमार अपने पड़ोसी रामु कुमार के साथ खेत में रखे भूसा की रखवाली करने जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने संजीत को गोली मार दी. वहीं, इस घटना के बाद से उसका पड़ोसी रामु गायब है. पुलिस उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
20 घंटे बाद भी लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग
मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने मृतक संजीत के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, लापता युवक के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उसकी कोई सुराग नहीं ढुंढ पाई है. इस मामले को लेकर पुलिस किसी अनहोनी से इनकार भी नहीं कर रही है.