बेगूसराय: जिले में मंगलवार को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है.
प्रतिदिन नदी में करता था स्नान
घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक डेली रूटीन के मुताबिक बूढ़ी गंडक तटबंध पर मॉर्निंग वॉक के बाद स्नान किया करता था. इसी दौरान मगकवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मंझौल पंचायत-1 के खोइर टोला निवासी स्वर्गीय रूदल पासवान के 22 वर्षीय पुत्र देवनंदन कुमार के रूप में हुई.
डूबता देख फरार हुए दोस्त
ग्रामीणों ने बताया कि रुदल को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे पहले बचाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहने पर हुए उसे डूबता छोड़ फरार हो गए. वहीं, घाट पर ही नहा रहे किसी अन्य युवक ने मामले की जानकारी रुदल के परिजनों को दी. जिसके बाद रुदल के परिजन स्थानीय लोगों के साथ तट पर पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
घटना की सूचना के काफी देर बाद पहुंची प्रशासन
अक्षय अक्षय के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस के साथ सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती को दी. हालांकि, सूचना के घंटों देर बाद भी प्रशासनिक सहयोग ना मिलता देख ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद चरिया थाना एसआई पुष्पलता कुमारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव सब को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
अंचल अधिकारी ने दिया मुआवजे का आश्वासन
घटना के बाद से युवक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती ने मृतक के परिजनों को बड़ा सा बनाते हुए सरकारी मुआवजा राशि दिलवाने की बात कही. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.