बेगूसरायः जिले के बलिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने बाइकसवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार इंटर के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तिलक में आया था छात्र
घटना बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुसैनी चौक ढाला के पास की है. जहां खगड़िया के जलकौरा निवासी भोला चौधरी का 18 साल के पुत्र राहुल कुमार अपने परिजनों के साथ बलिया मंसूरचक में एक तिलक में आया था. शगुन तिलक के बाद वह तीन दोस्तों के साथ हुसैनी चौक में अपने एक रिश्तेदार से मिलने बाइक से जा रहा था. तभी एनएच पर एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ेंः आरा में शहीद जवान के परिजनों से मिलेंगे तेजस्वी
घायलों का पीएचसी में इलाज
इस घटना में छात्र राहुल कुमार की मौत हो गई. वहीं, साहेबपुर कमाल का मनीष कुमार, छोटू कुमार और जलकौरा के मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को बलिया पीएचसी में इलाज के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.