बेगूसराय: नीतीश सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना का मंझौल में अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए समस्याओं के फीडबैक को भी नोट किया जा रहा है. गुरुवार को मंझौल एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने नल जल योजना की जांच की.
SDO और PHED के कनीय अभियंता ने किया निरीक्षण
अधिकारियों ने मंझौल के सदर शिवरी पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत पीएचईडी की ओर से पूर्ण किये गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड 10 में अब तक पूरा नहीं हुआ है नल जल से जुड़ी जो समस्याएं हैं. यह समस्या लगातार बढ़ती रहती है. जिसे दूर करने की दिशा में विभाग की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है.
आधार कार्ड बना 200 घरों में बाधा
निरीक्षण के दौरान पीएचईडी के कनीय अभियंता दिव्यांग सिंह ने बताया कि लगभग 200 घरों में पानी की आपूर्ति में बाधा आने की मुख्य वजह आधार कार्ड जमा नहीं होना है. उन्होंने कहा कि इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के किसी भी गांव में नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. अधिकतर पंचायतों में योजना का जल लोगों के घरों से ज्यादा सड़कों पर बहते हैं. हालांकि, अधिकारी इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहते और न ही इसका जिक्र करना चाहते हैं.