बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भीड़ ने दो युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ लिया. जिसके बाद भीड़ ने उनको उठक-बैठक लगाने की सजा दी. भीड़ का गुस्सा देकर दोनों ने सजा कबूल कर ली और बीच सड़क पर एकदूसरे का कान पकड़ उठक-बैठक लगाया. इतना ही नहीं दोबारा चोरी करने पर सिर मुड़ाकर घुमाने की चेतावनी दी गयी. ये मामला नगर थाना क्षेत्र के खातोंपुर का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Begusaria Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर करायी शादी
लोग खुद ही दे रहे चोरों को सजा: दरअसल, जिला मे चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग अपने स्तर से चोरों की पहचान कर उन्हें सजा दे रहे है. नगर थाना क्षेत्र के खातोंपुर से भी लोगों ने पहचान के आधार पर दो चोरो को धर दबोचा और उनको हाथ बांध दिया. बाद मे लोगों ने दोनों को एक दूसरे का कान पकड़कर उठक बैठक करने की सजा दी. मामले में दोनों ने चोरी करने का आरोप स्वीकार किया है. जिस पर लोगों ने दोनों को एक पीड़ित दुकानदार को ढाई-ढाई हजार देने का फैसला सुनाया है.
पान दुकान में चोरी का मामला: बता दें कि खातोंपुर में एक पान दुकान में चोरी हुई है. चोरों ने दुकान को पीछे का हिस्सा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके पहले भी उसी दुकान में चोरी हुई थी. जिसके बाद चोरों की पहचान कर भीड़ ने दोनों को आरोप में पकड़ लिया. जिसके बाद घंटों सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान चोरों ने अपनी गलती को मानते हुए अगली बार से चोरी नहीं करने की बात कही. इसके बाद दोनों को लोगों ने छोड़ दिया.