ETV Bharat / state

बेगूसराय: MLA अमिता भूषण ने बाढ़ प्रभावित संवेदनशील स्थलों के तटबंधों का किया दौरा - bihar latest news

नगर विधायक अमिता भूषण ने बाढ़ प्रभावित संवेदनशील स्थलों के तटबंधों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई योजना का शिलान्यास भी किया.

बेगुसराय: बाढ़ प्रभावित संवेदनशील स्थलों के तटबंधों का नगर विधायक ने किया दौरा
बेगुसराय: बाढ़ प्रभावित संवेदनशील स्थलों के तटबंधों का नगर विधायक ने किया दौरा
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:58 PM IST

बेगूसराय: नगर विधायक अमिता भूषण ने रविवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बूढी गंडक नदी के संवेदनशील स्थल सिकरौहूला, पवरा ढाव, भवानंन्दपुर, डीहपर, बलान नदी के वीरपुर कोठी घाट, खरमौली, गेन्हरपुर, वीरपुर, मुरादपुर और जगदर के संवेदनशील स्थलों के तटबंधों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने तटबंधों का जायजा लिया.

विधायक ने कई योजना का किया शिलान्यास
विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो जगहों पर 25 लाख की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के 15 और बेगूसराय प्रखंड के कैथ पंचायत के दमदमा में योजनाओं का आधारशिला रखा. विधायक ने राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 10 लाख की लागत से शौचालय सहित हॉल निर्माण के साथ 15 लाख की लागत से कैथ पंचायत के दमदमा में सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

ये भी पढ़ें:- 'सुशांत आत्महत्या मामले में CM नीतीश केंद्र को पत्र लिखकर करें CBI जांच की मांग'

इस दौरान विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, धीरज कुमार, रामाधार सिंह, सुरेश प्रसाद, गंगाधर, अर्जुन पोद्दार, रामपदारथ पासवान, मंजु देवी,रवि कुमार,धर्मराज सहनी, सहित कई लोग मौजूद रहे.

बेगूसराय: नगर विधायक अमिता भूषण ने रविवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बूढी गंडक नदी के संवेदनशील स्थल सिकरौहूला, पवरा ढाव, भवानंन्दपुर, डीहपर, बलान नदी के वीरपुर कोठी घाट, खरमौली, गेन्हरपुर, वीरपुर, मुरादपुर और जगदर के संवेदनशील स्थलों के तटबंधों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने तटबंधों का जायजा लिया.

विधायक ने कई योजना का किया शिलान्यास
विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो जगहों पर 25 लाख की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के 15 और बेगूसराय प्रखंड के कैथ पंचायत के दमदमा में योजनाओं का आधारशिला रखा. विधायक ने राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 10 लाख की लागत से शौचालय सहित हॉल निर्माण के साथ 15 लाख की लागत से कैथ पंचायत के दमदमा में सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

ये भी पढ़ें:- 'सुशांत आत्महत्या मामले में CM नीतीश केंद्र को पत्र लिखकर करें CBI जांच की मांग'

इस दौरान विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, धीरज कुमार, रामाधार सिंह, सुरेश प्रसाद, गंगाधर, अर्जुन पोद्दार, रामपदारथ पासवान, मंजु देवी,रवि कुमार,धर्मराज सहनी, सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.