ETV Bharat / state

बेगूसरायः बदमाशों ने युवक की सिर कूचकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Teghra Police Station Area

घटना के सम्बंध में तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गौड़ा निवासी मनोज कुमार मिश्र ने अपने पुत्र संजीत कुमार के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवक की तलाश की जा रही थी. इसके बाद युवक का शव मक्के के खेत से बरामद किया गया.

begusarai
begusarai begusarai
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:45 PM IST

बेगूसरायः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी प्रतिदिन कोई न कोई घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. दियारा क्षेत्र में 2 दिनों से लापता युवक का शव मक्के के खेत से पुलिस ने बरामद किया है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-1 की है.

बदमाशों ने की युवक की हत्या
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी संजीत कुमार मिश्रा 11 मई की रात से लापता था. बुधवार की शाम संजीत कुमार का शव तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारा से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक संजीत कुमार दलसिंहसराय के रजिस्ट्रार विनीत कुमार का चालक था. बदमाशों ने संजीत की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना के सम्बंध में तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गौड़ा निवासी मनोज कुमार मिश्र ने अपने पुत्र संजीत कुमार के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवक की तलाश की जा रही थी. इसके बाद युवक का शव मक्के के खेत में मिला. वहीं, उन्होंने बताया कि संजीत कुमार का सिर कूच- कूच कर बदमाशों ने हत्या कर दी है. मौके से मृतक की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.

हालांकि अभी तक संजीत की हत्या किसने और क्यों की है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच शुरु कर दी है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे के अनुसंधान में जुट गई है.

बेगूसरायः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी प्रतिदिन कोई न कोई घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. दियारा क्षेत्र में 2 दिनों से लापता युवक का शव मक्के के खेत से पुलिस ने बरामद किया है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-1 की है.

बदमाशों ने की युवक की हत्या
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी संजीत कुमार मिश्रा 11 मई की रात से लापता था. बुधवार की शाम संजीत कुमार का शव तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारा से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक संजीत कुमार दलसिंहसराय के रजिस्ट्रार विनीत कुमार का चालक था. बदमाशों ने संजीत की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना के सम्बंध में तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गौड़ा निवासी मनोज कुमार मिश्र ने अपने पुत्र संजीत कुमार के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवक की तलाश की जा रही थी. इसके बाद युवक का शव मक्के के खेत में मिला. वहीं, उन्होंने बताया कि संजीत कुमार का सिर कूच- कूच कर बदमाशों ने हत्या कर दी है. मौके से मृतक की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.

हालांकि अभी तक संजीत की हत्या किसने और क्यों की है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच शुरु कर दी है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे के अनुसंधान में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.