बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में दोस्त के घर पंचायती करने गए एक शख्स की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि पिछले 10 सालों से दोनों मित्रों में गहरी दोस्ती थी, इसी बीच पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के बाद दोस्त की पत्नी के बुलाने पर शख्स दोस्त के घर पहुंचा था. जहां उसकी हत्या हो गई.
ये भी पढ़ेंः Dheeraj Murder Case: कर्ज के डेढ़ लाख रुपए नहीं लौटाना पड़े इसलिए दोस्तों ने ही कर दी थी हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दोस्त के घर पर शख्स की गोलीमार कर हत्याः घटना बखरी थाना क्षेत्र के चक हामिद गांव की है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के विथान के रहने वाले रामचंद्र महतो के रूप में की गई है. इस मामले में मृतक के पुत्र महेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उनके मित्र की पत्नी के द्वारा फोन करने पर वह चकहमिद गावं गये थे. इसी बीच हमें जानकारी मिली की पिता को किसी ने गोली मार दी है.
"सूचना मिलने पर हमलोग भागे-भागे बखरी पहुंचे, जहां पिताजी को इलाज के लिए समस्तीपुर बिथान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में लाया गया, वहीं इलाज के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गयी"- महेश कुमार, मृतक का पुत्र
10 वर्षो से थी दोनों मित्रों में दोस्तीः इस मामले में मृतक के दामाद पंकज कुमार ने बताया कि मरने से पहले उनके ससुर कह रहे था कि 'दोस्त तुमने घर बुलाकर ये क्या कर दिया'. पंकज कुमार ने बताया कि उनके ससुर को एक गोली मारी गयी थी. रामचंद्र महतो पंजाब में रहकर ईंट भट्टे पर मुंशी का काम करते थे. लेकिन पिछले एक वर्ष से बीमारी की वजह से वह अपने गांव में ही रह रहे थे. जानकारी के अनुसार रामचंद्र महतो का बखरी थाना के रहने वाले सिबन महतो से तकरीबन 10 वर्षो से दोस्ती चली आ रही थी.
हत्या के कारण का पता नहींः परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त को रामचंद्र महतो को सिबन महतो की पत्नी ने फोन कर बताया था कि कुछ घरेलु विवाद है, उसे सुलझाने के लिए आपका आना जरुरी है. जिसके बुलाने पर उसके पिता वहां गये थे. जहां ये वारदात हुई है. परिजनों के अनुसार गोली किसने और क्यों मारी, इस बात की जानकरी परिवार के लोगों को नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कारवाई मे जुट गयी है.