बेगूसराय: बिहार सरकार की ओर से बिहार में जल जीवन हरियाली अभियान का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत गड्ढे की उड़ाही, कुएं का जनाधार सहित अन्य कार्यों को मिशन के तहत 3 साल के अंदर पूरा करना है. वहीं, जिले के बलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 सैदन चक मोहल्ले में गड्ढा उड़ाही का कार्य अधर में ही लटका हुआ है.
गड्ढा उड़ाही का कार्य अधूरा
बताया जा रहा है कि बलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में गड्ढे के उड़ाही के लिए पिछले 2 महीने पहले ही मुख्य पार्षद चंपा देवी की ओर से शिलान्यास भी किया गया था. लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी इस कार्य की शुरुआत नहीं की जा सकी है. जबकि इस योजना का संवेदक ऐस आलम और कार्य एजेंसी कार्यपालक बलिया नगर पंचायत बताया गया है.
कार्य की नहीं हो सकी है शुरुआत
संवेदक और नगर पंचायत अधिकारी की लापरवाही के कारण इस कार्य की आज तक शुरुआत नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से संबंधित मोहल्ले के नगर वासियों में काफी आक्रोश है. वार्ड पार्षद रतन माला देवी ने बताया कि गड्ढा के उड़ाही के लिए विभागीय अधिकारी से कई बार गुहार लगाई गई है. इसके बावजूद इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने से जलजमाव जैसी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.