ETV Bharat / state

बेगूसराय में शराब तस्करों का कहर, एक शख्स की पीट-पीटकर की हत्या - businessmen killed a man

जिले में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शराब कारोबारी ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

begusarai
बेगूसराय में शराब कारोबारियों का कहर
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:03 AM IST

बेगूसराय: जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदिरी 4 पंचायत के पन्नापुर गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले नाथो ताती के रूप में की गई है.

मामूली विवाद में हुई मौत
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पन्नापुर के ही रहने वाला एक शख्स अपने घर में देसी शराब बनाकर बेचता था. गुरुवार की रात नाथो तांती का पुत्र शराब खरीदने उसके पास गया था. शराब खरीदने के दौरान ही शराब विक्रेता और नाथो तांती के पुत्र में विवाद हो गया, जिसमें मारपीट भी हुई. बाद में जब नाथो तांती शराब विक्रेता से पूछने गया कि मेरे पुत्र के साथ क्यों मारपीट किया गया, तब तक शराब कारोवारी के परिजन जमा हो गए और लाठी डंडे से नाथो तांती के ऊपर टूट पड़े, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बेगूसराय में शराब कारोबारियों का कहर

पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी
सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी थी और ना ही पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी थी. इस घटना को लेकर गांव में तनाव दिख रहा है. लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले में कारवाई में लगी हुई है.

बेगूसराय: जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदिरी 4 पंचायत के पन्नापुर गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले नाथो ताती के रूप में की गई है.

मामूली विवाद में हुई मौत
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पन्नापुर के ही रहने वाला एक शख्स अपने घर में देसी शराब बनाकर बेचता था. गुरुवार की रात नाथो तांती का पुत्र शराब खरीदने उसके पास गया था. शराब खरीदने के दौरान ही शराब विक्रेता और नाथो तांती के पुत्र में विवाद हो गया, जिसमें मारपीट भी हुई. बाद में जब नाथो तांती शराब विक्रेता से पूछने गया कि मेरे पुत्र के साथ क्यों मारपीट किया गया, तब तक शराब कारोवारी के परिजन जमा हो गए और लाठी डंडे से नाथो तांती के ऊपर टूट पड़े, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बेगूसराय में शराब कारोबारियों का कहर

पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी
सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी थी और ना ही पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी थी. इस घटना को लेकर गांव में तनाव दिख रहा है. लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले में कारवाई में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.