बेगूसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) की किस तरह से शराब तस्कर धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका एक और नमूना देखने को मिला है. बिहार के बेगूसराय में शराब बरामद (Liquor Found In Begusarai) किया गया है. इस शराब की खेप को बरौनी रेलवे पुलिस और एएलटीएफ (Anti liquor Task force) की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 15027 अप हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस से बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:- पटना में शराब पीने से 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक ही हालत गंभीर
बरौनी से शराब बरामद: बरौनी रेल पुलिस ने शराब निरोधी टीम गठित कर एएलटीएफ के साथ 15027 अप हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस से लावारिस हालत में रखे 101 बोतल देसी और 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस जैसे ही बरौनी प्लेटफार्म पर रुकी तो शराब निरोधी टीम ने निर्देश के अनुसार ट्रेन से जांच के दौरान कोच संख्या डी-1 से शराब को बरामद किया है. जबकि शराब के कारोबारी वहां से भागने में सफल रहा. वहीं शराब तस्करी के मामले में पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून (Bihar Prohibition and Excise Act 2016) लागू है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.
ये भी देखें:- सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज