ETV Bharat / state

'बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल जरूरी', नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान - Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कि कहा बिहार में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. इसके लिए बिहार सरकार को योगी मॉडल को अपनाना होगा. पढ़ें पूरी खबर..

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा सूबे में अपराध पर लगाम नहीं
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा सूबे में अपराध पर लगाम नहीं
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:21 AM IST

बेगूसराय: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha On Crime) शनिवार को बेगूसराय पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अगर बिहार सरकार को आपराधिक घटनाओं को पर रोक लगाना है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में अपराधियों पर कार्रवाई करनी होगी.

ये भी पढे़ं- नेता प्रतिपक्ष का छलका दर्दः 'नीतीश मुझे विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे, पार्टी ने जताया था भरोसा'

बिहार में योगी मॉडल जरूरी: दरअसल लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधियों पर योगी स्टाइल में कार्रवाई करने की जरूरत है. यहां भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाए. इसके साथ ही अपराधियों के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई कर दी जाए तो बिहार में भी क्राइम कंट्रोल हो सकेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि जो भी संपति जब्त की जाए, उसे मृतक के परिवार को दे देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार अपराधी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार है.

विजय सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में जिस तरह से पूर्व सैनिक की हत्या कर दी गई. कुछ दिनों पहले उसके पुत्र की हत्या कर दी गई. उसके साथ ही गवाहों की हत्या कर दी गई. नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक सरकार अपराध को कम करने में कोई रुचि नहीं ले रही है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में भी सभी मदरसों पर सर्वे करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्वे से अपराध और आतंकवाद को रोका जा सकता है.

सीएम नीतीश कुमार को घेरा: इस प्रेस वार्ता के मौके पर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी महत्वाकांक्षा को लेकर बिहार की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिए हैं. सीएम ने प्रदेश की जनता को गुंडों के हवाले कर दिया है. इस सरकार के पहले पूरे बिहार में इतनी दहशत कभी नहीं थी. सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय गोलीकांड में भी राजनीति और जाति खोजने में लगे हुए थे.

बेगूसराय: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha On Crime) शनिवार को बेगूसराय पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अगर बिहार सरकार को आपराधिक घटनाओं को पर रोक लगाना है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में अपराधियों पर कार्रवाई करनी होगी.

ये भी पढे़ं- नेता प्रतिपक्ष का छलका दर्दः 'नीतीश मुझे विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे, पार्टी ने जताया था भरोसा'

बिहार में योगी मॉडल जरूरी: दरअसल लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधियों पर योगी स्टाइल में कार्रवाई करने की जरूरत है. यहां भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाए. इसके साथ ही अपराधियों के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई कर दी जाए तो बिहार में भी क्राइम कंट्रोल हो सकेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि जो भी संपति जब्त की जाए, उसे मृतक के परिवार को दे देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार अपराधी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार है.

विजय सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में जिस तरह से पूर्व सैनिक की हत्या कर दी गई. कुछ दिनों पहले उसके पुत्र की हत्या कर दी गई. उसके साथ ही गवाहों की हत्या कर दी गई. नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक सरकार अपराध को कम करने में कोई रुचि नहीं ले रही है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में भी सभी मदरसों पर सर्वे करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्वे से अपराध और आतंकवाद को रोका जा सकता है.

सीएम नीतीश कुमार को घेरा: इस प्रेस वार्ता के मौके पर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी महत्वाकांक्षा को लेकर बिहार की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिए हैं. सीएम ने प्रदेश की जनता को गुंडों के हवाले कर दिया है. इस सरकार के पहले पूरे बिहार में इतनी दहशत कभी नहीं थी. सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय गोलीकांड में भी राजनीति और जाति खोजने में लगे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.