ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत किसको मिलता है फ्री सिलेंडर और कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ - PRADHAN MANTRI UJJWALA YOJANA

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया करवाती है. सरकार ने साल 2016 उज्ज्वला योजना शुरू की थी.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: हमारे देश में सरकार की ओर से कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसी ही एक स्कीम 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' है. इस योजना को केंद्र सरकार चला रही है और मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोग इस का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आप इससे जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया करवाती है. सरकार ने साल 2016 उज्ज्वला योजना शुरू की थी. इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं भी तय की हैं. उज्जवला योजना में सबको लाभ नहीं मिलता है.पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ पुरुषों को नहीं मिलता है.

किन को मिलता है उज्ज्वला योजना का लाभ?
इस योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ सिर्फ महिलाएं ही उठा सकती हैं और वह भी वे महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं. इसके के लिए महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए. बीपीएल कार्ड धारक महिलाएं इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं. गौरतलब है कि आवेदनकर्ता महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. साथ ही उसका बैंक अकाउंट भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. हालांकि, असम और मेघालय के लिए यह नियम अनिवार्य नहीं. आवेदक को पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र देना होता है. इसके अलावा स्कीम का लाभ उठाने के लिए जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड, लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार, लाभार्थी का बैंक खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी और परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी की जरूरत होती है.

उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • अगर आप पीएम उज्ज्वला योजना से जुड़ना चाहते हैं तो पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां पर दिए हुए 'Apply For New Ujjwala 2.0 Connection' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और कई ऑप्शन आएंगे.यहां अलग-अलग गैस कंपनियों से सिलेंडर प्राप्त करने का लिंक मिलेगा.
  • ऐसे में आप जिस कंपनी का सिलेंडर लेना चाहते हैं उस कंपनी के आगे बने बॉक्स पर क्लिक कर दें.
  • फिर दोबारा एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आवेदनकर्ता का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, पता, मोबाइल नंबर भरना होगा.
  • इसके बाद अपना पिन नंबर भी यहां पर भर दें.
  • अब फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • यहां पर आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें यहां पर अपलोड कर दें.
  • फिर आपको आखिर में 'अप्लाई' के बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
  • सबकुछ सही पाए जाने पर आपको मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- पैन कार्ड पर लगी फोटो कैसे करें अपडेट? इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जानें सबकुछ

नई दिल्ली: हमारे देश में सरकार की ओर से कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसी ही एक स्कीम 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' है. इस योजना को केंद्र सरकार चला रही है और मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोग इस का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आप इससे जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया करवाती है. सरकार ने साल 2016 उज्ज्वला योजना शुरू की थी. इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं भी तय की हैं. उज्जवला योजना में सबको लाभ नहीं मिलता है.पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ पुरुषों को नहीं मिलता है.

किन को मिलता है उज्ज्वला योजना का लाभ?
इस योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ सिर्फ महिलाएं ही उठा सकती हैं और वह भी वे महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं. इसके के लिए महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए. बीपीएल कार्ड धारक महिलाएं इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं. गौरतलब है कि आवेदनकर्ता महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. साथ ही उसका बैंक अकाउंट भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. हालांकि, असम और मेघालय के लिए यह नियम अनिवार्य नहीं. आवेदक को पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र देना होता है. इसके अलावा स्कीम का लाभ उठाने के लिए जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड, लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार, लाभार्थी का बैंक खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी और परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी की जरूरत होती है.

उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • अगर आप पीएम उज्ज्वला योजना से जुड़ना चाहते हैं तो पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां पर दिए हुए 'Apply For New Ujjwala 2.0 Connection' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और कई ऑप्शन आएंगे.यहां अलग-अलग गैस कंपनियों से सिलेंडर प्राप्त करने का लिंक मिलेगा.
  • ऐसे में आप जिस कंपनी का सिलेंडर लेना चाहते हैं उस कंपनी के आगे बने बॉक्स पर क्लिक कर दें.
  • फिर दोबारा एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आवेदनकर्ता का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, पता, मोबाइल नंबर भरना होगा.
  • इसके बाद अपना पिन नंबर भी यहां पर भर दें.
  • अब फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • यहां पर आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें यहां पर अपलोड कर दें.
  • फिर आपको आखिर में 'अप्लाई' के बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
  • सबकुछ सही पाए जाने पर आपको मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- पैन कार्ड पर लगी फोटो कैसे करें अपडेट? इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.