बेगूसराय: जिले में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में हुआ, जहां श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताते हुए लोगों को स्वतंत्रता के मायने समझाये.
स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर प्रसाद को किया गया सम्मानित
झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने जिले के स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर प्रसाद को सम्मानित किया. साथ ही जिले के शिक्षा, खेल और अन्य विद्या में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया. मौके पर मंत्री ने लोगों को सरकार की ओर से चलाए जाने वाली योजनाओं और प्रगति की रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस खास है. एक देश एक संविधान लागू हो चुका है. वहीं, इस दौरान बच्चे और महिलाओं ने मंत्री को राखी बांधकर रक्षाबंधन भी मनाया.
पैरेड और मार्च पास्ट का हुआ आयोजन
झंडोत्तोलन के बाद पैरेड और मार्च पास्ट का आयोजन हुआ. जिसमें सीआईएसएफ, बीएमपी-8, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी में जीडी कॉलेज, एस के महिला कॉलेज, ओमर बालिका उच्च विद्यालय बिष्णुपुर, बीएसएस कॉलेजिएट, बीपी इंटर विद्यालय, एसबीएसएस कॉलेज की एक-एक प्लाटून ने भाग लिया.
6 छात्रों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 6 छात्रों को सम्मानित किया गया. जिसमें मध्य विद्यालय बीहट की छात्रा राधा कुमारी और वैभव कुमार कोचिल्ड्रन क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस 2019 में बेस्ट प्रोजेक्टर के लिए, वहीं 64वें राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बीहट की अंजनी कुमारी, मध्य विद्यालय बीहट की छात्रा उषा कुमारी, राज्य विज्ञान संगोष्ठी 2018 में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान लाने वाली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली की अदिती और राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने वाली शालिनी को सम्मानित किया गया.