ETV Bharat / state

बेगूसराय: घर के बाहर से अपराधियों ने युवक को हथियार के बल पर उठाया, पुलिस ने समय रहते छुड़ाया - अपराधियों ने युवक को हथियार के बल पर उठाया

बिहार के बेगूसराय (Begusarai Crime News) में कुछ लोगों ने एक युवक का अपहरण बंदूक की नोक पर कर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. समय रहते पुलिस ने अपहृत युवक को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

kidnapped youth recovered in begusarai
kidnapped youth recovered in begusarai
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 2:12 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक युवक का अपहरण कर लिया. लेकिन पुलिस (kidnapped Youth Recovered In Begusarai ) ने तत्परता दिखाते हुए युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अपराधियों ने युवक की बंदूक के बट और लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई भी की थी. फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव (youth kidnapped From Kaithma Village Begusarai) की है. युवक की पहचान 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें: सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद

युवक का अपहरण: पीड़ित युवक कैथमा गांव के रहने वाले मुकेश प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार का अपहरण किए जाने से गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सौरभ कुमार शुक्रवार की रात किसी के यहां से भोजन कर के लौटा था. इसी दौरान जैसे ही वो अपने घर पहुंचा वैसे ही उसका अपहरण बंदूक की नोंक पर कर लिया गया. इसका विरोध करने पर सौरभ को अपराधियों ने बेरहमी से पीटा.

पुलिस ने कराया रिहा: घटना की जानकारी परिजनों को लगी. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. मुफस्सिल थाने की पुलिस की तत्परता से कई घंटे के बाद सौरभ कुमार को नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर से घायल स्थिति में बरामद किया. पुलिस ने सौरभ को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज कराया गया.

पढ़ें: ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म

ये है पूरा मामला: परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही लड़कों के साथ किसी बात को लेकर सौरभ से विवाद हुआ था. इसी विवाद के कारण उसका अपहरण किया गया था. उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. अगर सही समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो सौरभ की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी जाती. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक युवक का अपहरण कर लिया. लेकिन पुलिस (kidnapped Youth Recovered In Begusarai ) ने तत्परता दिखाते हुए युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अपराधियों ने युवक की बंदूक के बट और लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई भी की थी. फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव (youth kidnapped From Kaithma Village Begusarai) की है. युवक की पहचान 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें: सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद

युवक का अपहरण: पीड़ित युवक कैथमा गांव के रहने वाले मुकेश प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार का अपहरण किए जाने से गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सौरभ कुमार शुक्रवार की रात किसी के यहां से भोजन कर के लौटा था. इसी दौरान जैसे ही वो अपने घर पहुंचा वैसे ही उसका अपहरण बंदूक की नोंक पर कर लिया गया. इसका विरोध करने पर सौरभ को अपराधियों ने बेरहमी से पीटा.

पुलिस ने कराया रिहा: घटना की जानकारी परिजनों को लगी. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. मुफस्सिल थाने की पुलिस की तत्परता से कई घंटे के बाद सौरभ कुमार को नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर से घायल स्थिति में बरामद किया. पुलिस ने सौरभ को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज कराया गया.

पढ़ें: ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म

ये है पूरा मामला: परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही लड़कों के साथ किसी बात को लेकर सौरभ से विवाद हुआ था. इसी विवाद के कारण उसका अपहरण किया गया था. उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. अगर सही समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो सौरभ की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी जाती. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.