बेगूसराय: जिले में बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय बथौली तिलरथ में हरियाणा नव ज्योति एसोसिएशन के अंतर्गत कब्बडी खिलाड़ियों का ट्रायल मैच का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे मो मासूम खान ने बताया कि इस ट्रायल के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है वो हरीयाणा में चल रहे नव ज्योति एसोसिएशन कब्बडी प्रतियोगिता में बेगूसराय को रिप्रेजेंट करेंगे.
इस मौके पर मो मासूम खान ने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर हौसला अफजाई की. बता दें कि यह चयन प्रक्रिया तीन दिवसीय है , जिसका आज पहला दिन था. पहले दिन तिलरथ, जैमरा, लगौली ,देवना ,विनोद पुर, पसपुरा, महना, नूरपुर, महादपुर होमोडीह, निंगा ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:- पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
कई खिलाड़ियों का हुआ चयन
आज के इस आयोजन में चयन समिति की निगाह में आयुष झा ,छोटू बालाजी , अभिषेक, शिवम झा ,ओम, दिलवर, सचिन, आदित्य ,रिक्की रितिक, यश, मो राशिद ऋषव और प्रिंस ने अपना स्थान बरकरार रखा.