बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लोग कुत्ते के बाद अब गीदड़ के आतंक से परेशान हैं. यहां गीदड़ों ने मां-बेटे समेत चार लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया है. गीदड़ के हमले में पकड़ी वार्ड नंबर चार निवासी सीताराम महतो की 55 वर्षीय पत्नी जानकी देवी, 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, ग्रामीण मनोज महतो और अनमोल कुमार घायल हुए हैं. सभी को आनन-फानन में स्थानीय वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: कुत्ते के बाद बेगूसराय में गीदड़ का आतंक, दो महिला समेत 3 को काटा
गीदड़ के हमले में 4 लोग घायल: घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जानकी देवी, विकास कुमार और मनोज महतो पकड़ी बहियार स्थित खेतों में भिंडी की सब्जी तोड़ने और घास लाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान गीदड़ ने अचानक हमला कर कर दिया. वहीं, घायल अनमोल कुमार के संबंध मे बताया जा रहा है कि वह वीरपुर से जन्माष्टमी मेला देखकर पैदल अपने साथियों के साथ घर आ रहा था. इसी दौरान वीरपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे पीछे से एक गीदड़ ने हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गए. सभी घायलों को वीरपुर पीएचसी में भर्ता कराया गया.
क्या बोली घायल महिला?: घायल जानकी देवी बताया कि वो लोग भिंडी तोड़ने गयी थी, तभी अचानक से गीदड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान गीदड़ ने उसके के पैर के एक हिस्से को काट खाया. अचानक से हुए इस हमले के बाद वो अपने बेटे को सांप काटने की बात कही लेकिन मौके पर मौजूद बेटे ने गीदड़ को देखा तो वो गीदड़ से उसे छुड़ाने लगा. जिसके बाद गीदड़ ने उसे छोड़कर उनके बेटे पर हमला कर दिया.
"मैं और मेरी मां भिंडी तोड़ने गए थे, तभी गीदड़ ने मां पर हमला कर दिया. मां की आवाज सुनकर मैं जैसे ही वहा पहुंचा गीदड़ ने मुझ पर पर भी हमला कर दिया. जिससे वो भी घायल हो गया. जिसके बाद वो अपना इलाज बीरपुर पीएससी में कराया. हमेशा डर लगा रहता है कि कब गीदड़ हमला कर दे"- विकास कुमार, घायल युवक
गीदड़ के कारण दहशत में ग्रामीण: वहीं जानकारी मिल रही है कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी और डंडे से लैस होकर एक गीदड़ को खदेड़ कर मार गिराया. उधर, घटना से स्थानीय लोगों में दहशत बना हुआ है. बहियार और खेत जाने से किसान और पशुपालक डर रहे हैं. इसको लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव राम रतन शर्मा ने प्रशासन और वन विभाग से उचित पहल कर पागल गीदड़ को पकड़ने की मांग की है ताकि लोग बेखौफ हो कर जी सके.