ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में युवक के मुंह पर पोती कालिख, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया - police at work

जानकारी के अनुसार एक ट्रक में खलासी का काम कर रहे मिर्जापुर गांव के सोनू के साथ गांव वालों ने आमानवीय व्यवहार किया है. दरअसल, ट्रक ड्राइवर छन्नू महतो ने सोनू पर 37 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया.

क्राइम
क्राइम
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 3:59 AM IST

बेगूसराय: जिले के खोदांवपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में एक युवक को पहले तो जमकर पीटा गया. उसके बाद उसके चेहरे पर कालिख पोत, जूतों की माला पहनाकर गांवभर में घुमाया गया. वहीं, तमाशबीन लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे.

पिटाई के दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. वहीं, चोरी के आरोप के बाद जहां पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. वहीं, ग्रामीणों ने कानून को खुद में हाथ लेते हुए तालीबानी फरमान सुना दिया. फिर क्या था युवक के चेहरे पर कालिख और जूतों की माला पहनाकर गांवभर में घुमाया गया.

बेगूसराय से पवन बंधु सिन्हा की रिपोर्ट

37 हजार रुपयों की चोरी
जानकारी के अनुसार एक ट्रक में खलासी का काम कर रहे मिर्जापुर गांव के सोनू के साथ गांव वालों ने आमानवीय व्यवहार किया है. दरअसल, ट्रक ड्राइवर छन्नू महतो ने सोनू पर 37 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की माने तो सोनू पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बावजूद इसके, किसी ने पुलिस को सूचना देना उचित नहीं समझा.

  • चोर को अनोखी सजा दिये जाने की चर्चा हर तरफ के हो रही है. इस मामले में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. जिन्होंने भी कानून को हाथ में लिया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय: जिले के खोदांवपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में एक युवक को पहले तो जमकर पीटा गया. उसके बाद उसके चेहरे पर कालिख पोत, जूतों की माला पहनाकर गांवभर में घुमाया गया. वहीं, तमाशबीन लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे.

पिटाई के दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. वहीं, चोरी के आरोप के बाद जहां पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. वहीं, ग्रामीणों ने कानून को खुद में हाथ लेते हुए तालीबानी फरमान सुना दिया. फिर क्या था युवक के चेहरे पर कालिख और जूतों की माला पहनाकर गांवभर में घुमाया गया.

बेगूसराय से पवन बंधु सिन्हा की रिपोर्ट

37 हजार रुपयों की चोरी
जानकारी के अनुसार एक ट्रक में खलासी का काम कर रहे मिर्जापुर गांव के सोनू के साथ गांव वालों ने आमानवीय व्यवहार किया है. दरअसल, ट्रक ड्राइवर छन्नू महतो ने सोनू पर 37 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की माने तो सोनू पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बावजूद इसके, किसी ने पुलिस को सूचना देना उचित नहीं समझा.

  • चोर को अनोखी सजा दिये जाने की चर्चा हर तरफ के हो रही है. इस मामले में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. जिन्होंने भी कानून को हाथ में लिया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Intro:चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दी तालिवानी फरमान । सिर पर कालिख चुना लगाकर घुमाया गावँ ।

37 हज़ार चोरी का था युबक पर आरोप।
आरोप।
पुलिस ने जांच के बाद दोषियों पर कारवाई का दिया आश्वासन



बेगुसराय में खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में चोरी की घटना में रंगे हाथ पकड़ाने पर चोर को ग्रामीणों ने सुनाया तालिबानी फरमान। इस दौरान मारपीट के बाद ग्रामीणों ने बाल काटकर और चेहरे पर कालिख पोत कर उसे पूरे गावँ घुमाया और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।


Body:आरोपी युवक रहम की भीख मांगते रहे लेकिन उसका एक भी कोई नहीं सुना। यह घटना शनिवार की सुबह की है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक में खलासी का काम कर रहे मिर्जापुर गांव निवासी मो लतीफ उर्फ बटोर का 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू को उसी गांव के ट्रक चालक छन्नू महतो का 37 हजार रुपया चुराने के अपराध में लोगों ने यह सजा दी. घटना की जानकारी देते हुए ट्रक चालक छन्नू महतो ने बताया कि बालू गिट्टी की विक्री से 37 हजार रुपये उसे मिला था. जो रूपये ट्रक में रखा हुआ था. इस रूपये को ट्रक का खलासी मो सोनू गायब कर दिया. मो सोनू चोरी के रूपये से दस हजार रुपये का एक मोबाइल खरीद लिया और शेष बचे 27 हजार रुपये से बाड़ा पेठिया गाछी के समीप एक पान दुकानदार से दुकान खरीदने की बोली लगाने लगा. दुकानदार को दाल में काला नजर आया. उसने इसकी चर्चा लोगों से की. जब खलासी द्वारा इस हरकत का पता उसे चला तो उसने खलासी से रुपयों के बारे में पूछताछ की. पहले तो वह कुछ भी बताते से मुकर गया. बाद में लोगों द्वारा उसकी धुनाई करने पर खलासी ने चोरी का राज खोला. चोर के जेब से शेष बचे 27 हजार रुपये भी बरामद किये गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने चोर का बाल काट दिया. और उसके मुंह पर कालीख चुना लगाकर तथा जूता का माला पहनाकर उसे पूरे मिर्जापुर गांव में घुमाया. । इस दौरान रस्सी से बांधकर और कालीख चुना पोते हुए चोर को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में चोर को ग्रामीणों ने मुक्त कर दिया. ट्रक चालक ने उसे खलासी से भी हटा दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी मो सोनू ने चोरी की कई घटना को अंजाम दिया है. लोगों द्वारा चोर को अनोखी सजा दिये जाने की चर्चा हर तरफ के हो रही है। वही एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैConclusion:फिलहाल इस मामले में बेगुसराय के एसपी अवकाश कुमार का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.