बेगूसरायः आमतौर पर लोगों को आपने शादी की सालगिरह पर केक काटते और पार्टियां ऑर्गेनाइज करते हुए देखा होगा. लेकिन बेगूसराय के एक दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर समाज को बड़ा संदेश दिया है.
इसे भी पढ़ेंः कंटेनमेंट जोन का DM-SP ने किया निरीक्षण, लोगों से सतर्क रहने की अपील
जरूरतमंद मरीज की मदद के उद्देश्य से किया रक्तदान
बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के संस्थापक सह सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी पत्नी संगीता सिंह के साथ शादी की सालगिरह के अवसर पर संस्था से जुड़े आठ सदस्यों के साथ रक्तदान किया. इसका उद्देश्य उनके ब्लड से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाना है.
संस्था आयोजित करती है रक्तदान शिविर
इस बारे मे संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज हमारी शादी को 14 साल पूरे होने की ख़ुशी में पत्नी संगीता सिंह सहित आठ सदस्यों ने रक्तदान किया है. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था आए दिन रक्तदान शिविर भी लगाती रहती है. लेकिन अभी इस कोरोनाकाल में सरकार के कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर न लगाकर ब्लड बैंक में ही जाकर रक्तदान किया जा रहा है.
रक्तदान करने वालों में सत्यम चौरसिया,अभिषेक राज,गुड्डू कुमार,सुमित कुमार,संजीव कुमार,संगीता सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह,सुरेश कुमार शामिल थे ।