बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर (Tractor crushed scooty rider in Begusarai) मार दी. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला मंसूरचक थाना क्षेत्र में आवास सहायक के रूप में काम करती थी. हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गोदना के पास का है.
यह भी पढ़ें: एक बाइक पर 4 सवार, सड़क हादसे में चारों की मौत, नवादा से परीक्षा देकर जा रहे थे झारखंड
मृतक महिला की हुई पहचान: स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक महिला की पहचान कर ली गई है. मृतक महिला की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव निवासी नवीन कुमार की पत्नी नीलू देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतिका नीलू देवी मंसूरचक ब्लॉक में आवास सहायक के पद पर कार्यरत थी. स्कूटी से ड्यूटी के लिए मंसूरचक ब्लॉक जा रही थी, तभी बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गोदना के पास ट्रैक्टर और स्कूटी में टक्कर हो गई. जिससे आवास सहायक गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल होने के बाद महिला को आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने घायल महिला को बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
पकड़ा गया ट्रैक्टर: मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को उक्त ट्रैक्टर की जानकारी दी है. पुलिस ने ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नम्बर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने तलाशी करने के दौरान ट्रैक्टर को पकड़ लिया है. चालक को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP