बेगूसराय: जिले में एक बार फिर दिनदहाड़े गोली चलने की वारदात हुई है. दरअसल, इसबार एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. मामला बलिया थाना क्षेत्र का है. जहां किसी पारिवारिक विवाद में चचरे भाई ने दूसरे भाई को सरेराह गोली मारी.
पूरा मामला
चचेरे भाई ने 10 साल के पुराने विवाद के कारण पीड़ित धर्मेंद्र कुमार को अपराधी ने बेदर्दी से गोली मार दिया. पीड़ित युवक किसी काम से बलिया मार्केट की ओर जा रहे थे. तभी अचानक मसूदन पुर दियारा स्थित चिमनी भट्ठा के समीप उनके ही चचेरे भाई ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, गोली लगने से युवक घटनास्थल पर ही गिर गया.
इलाजरत है पीड़ित
आनन-फानन में ग्रामीणों ने पीड़ित युवक को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उस पीड़ित युवक का प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों ने युवक के शरीर से गोली निकाली. बाद में पीड़ित युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया.